LPG KYC Update Online 2024 : गैस सिलेंडर में सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अभी करायें ई-केवाईसी, जानिए प्रक्रिया

LPG KYC Update Online : केंद्र सरकार एव्ं राज्य सरकारें अपने देश के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चालू करती है, जिसमें से एक योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया है जिसका नाम उज्ज्वला योजना हैं। जिसके माध्यम से महिलाओं को गैस सलेंडर जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके तहत महिलाएं गैस सलेंडर प्राप्त करके खाना बनाती हैं, और अब उन्हें चूल्हा फूंकने की जरूरत नहीं होती हैं। अगर देखा जाए तो इसके पहले भी गैस सलेंडर की सुविधा प्राप्त थी। इन गैसों पर इन्हें सब्सिडी प्रदान की जाती हैं, मगर अब सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया हैं,कि जो भी अपनी एलपीजी गैस की ईकेवाईसी नहीं करेगा, उनकी सब्सिडी बंद कर दी जायेगी। यदि आप चाहते है, कि आपकी सब्सिडी बंद न हो तो आप हमारे लेख को पूरा पढ़ते रहे। यहाँ पर एलपीजी गैस की ईकेवाईसी से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की गयी हैं।

 

LPG KYC Update Online 2024

योजना का नाम एलपीजी गैस ई-केवाईसी
लाभार्थी गैस कनेक्शन धारी
उद्देश्य सब्सिडी प्राप्त करने के उद्देश्य से
केवाईसी का माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
वेबसाइट https://my.ebharatgas.com

 

एलपीजी गैस ई–केवाईसी में क्या हैं

एलपीजी गैस ई–केवाईसी का मतलब यह है, कि अपनी गैस आईडी को बायोमेट्रिक के जरिए जोड़ना हैं, जिससे लोगों के बारे में सही से जानकारी प्राप्त हो सके और जिन्हें गैस की सुविधाएं प्राप्त हो रही है, वह उनके लिए पात्र हैं की नहीं। इसलिए एलपीजी गैस में ईकेवाईसी पर जोर दिया जा रहा है, जो भी व्यक्ति अपने एलपीजी गैस की ईकेवाईसी नहीं करेगा उसे बाद में सब्सिडी की सुविधा प्राप्त नहीं होगी आप लोग यह तो जानते होंगे जब आप गैस खरीदते हैं, तो आपको कुछ न कुछ सब्सिडी प्राप्त होती होगी चाहे वह किसी भी कंपनी का गैस आप खरीद रहे हो। अगर आपको सब्सिडी प्राप्त करनी है या शुरू करनी हैं तो आपको ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले इसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 थी मगर अब इसे आगे भी बढ़ा दिया गया है।

 

उपभोक्ताओं का प्रमाणीकरण कैसे होगा

सरकार द्वारा यह कड़ा निर्देश दिया गया हैं, कि चाहे वह किसी भी कंपनी के गैस सिलेंडर लोगों को प्रोवाइड कराए जा रहे हो उन्हें ईकेवाईसी करना अति आवश्यक कर दिया गया है और इस के बारे में सभी एजेंसियों को सूचना पहुंचा दी गई है कि अपने कस्टमर की ईकेवाईसी जल्दी करवा ले। ईकेवाईसी में उपभोक्ताओं का प्रमाणीकरण उनके फिंगरप्रिंट और फेस स्कैनिंग से किया जाएगा।

 

एलपीजी गैस में ई–केवाईसी कराने की अंतिम डेट

ई-केवाईसी कराने की लास्ट डेट पहले 31 दिसंबर 2023 थी मगर अब शायद बढ़ा दी गई हैं।

 

एलपीजी गैस में ई–केवाईसी कराने वाले की पात्रता

  • अगर नया कनेक्शन प्राप्त कर रहा हैं तो वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • ई-केवाईसी कराने के लिए उसके पास LPG गैस सलेंडर होना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति ने पहले गैस सलेंडर ले लिया हैं, मगर अभी तक उसने अपने गैस सिलेंडर की I ईकेवाईसी नहीं कराई हैं, तो वह भी इसके लिए पात्र है।

 

एलपीजी गैस में ई–केवाईसी कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • गैस कंजूमर नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 

एलपीजी गैस की ई–केवाईसी ऑफलाइन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने गैस संबंधित एजेंसी जाना होगा। जिस भी एजेंसी सी आप गैस प्राप्त करते है।
  • गैस एजेंसी में पहुँचने के बाद आपको वहाँ पर ई-केवाईसी संबंधित फॉर्म ले लेना हैं।
  • फिर आपका जिस गैस एजेंसी में कनेक्शन हैं वहाँ पर पहुंचकर आपको आधार कार्ड अन्य दस्तावेज देना है।
  • फिर आपको वहाँ पर गैस एजेंसी संचालक से संपर्क करना होगा।
  • आपसे मांगे गए दस्तावेजों को संचालक को प्रदान करना होगा।
  • फिर उसके बाद गैस संचालक आपकी आँखों और फिंगर प्रिंट की स्कैनिंग करेगा।
  • सत्यापन हो जाने के बाद आपका ईकेवाईसी आसानी पूर्वक वहाँ पर हो जाएगा।

एमपी सरकार देगी महिलाओं को फ्री में घर

एलपीजी गैस की ई–केवाईसी एजेंसी में कराने का समय

यदि आप एलपीजी गैस की ई–केवाईसी कराने के लिए एजेंसी में जाना चाहते है, तो आपको सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक के बीच में ही पहुंचना हैं, इसी समय में आप ईकेवाईसी करा सकते हैं।

 

एलपीजी गैस की ई–केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें

  • एलपीजी गैस की ई–केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट खोलेंगे आपके सामने एक होम पेज खुलकर सामने आएगा।

LPG KYC Update Online

  • होम पेज पर आपके सामने ‘चेक इफ़ यू नीड ‘KYC पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर सामने दिखने लगेगा।
  • फिर वहाँ पर आपको क्लिक हेयर करने के लिए कहेगा और आप क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपका फॉर्म डाउनलोड होकर आपके सामने पीडीएफफॉर्मेट में आ जाएगा।
  • केवाईसी के लिए इसे प्रिंट फॉर्मेट में निकलवा लेना हैं।
  • फिर माँगी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना हैं।
  • जैसे जानकारियों में गैस नंबर, मकान नंबर, आधार कार्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि नाम आदि सबको ध्यान पूर्वक भरना है।
  • संबंधित जानकारी भरने के बाद आपको अपनी एजेंसी में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है।
  • जब आप अपना केवाईसी फॉर्म एजेंसी में जमा कर देंगे तब आपका फिंगर और आखों का स्कैन कराया जाएगा।
  • इस प्रकार आप भी गैस ईकेवाईसी आसानी से करवा सकते हैं।

 

Mobile Se LPG Gas e-KYC Kaise Kare अब घर बैठे अपने मोबाईल से ही एलपीजी गैस की ई–केवाईसी कैसे करे?

आप अपने एलपीजी गैस की ई–केवाईसी अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं। जानिये मोबाइल फ़ोन से KYC करने की पूरी प्रक्रिया

 

मोबाईल से एलपीजी गैस की ई–केवाईसी के लिए क्या-क्या चाहिए

  • गैस कनेक्शन की डायरी
  • रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
  • गैस कंपनी का ऑफिसियल एप
  • आधार फेस आरडी एप

 

गैस कनेक्शन की डायरी और रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आपके पास होना चाहिए जो आपको एप मे रजिस्ट्रेशन के समय काम आएगा। इसके अलावा गैस कंपनी का ऑफिसियल एप और आधार फेस आरडी एप आपके मोबाईल मे इंस्टॉल कर लेना है।

 

रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • अपने मोबाईल से एलपीजी गैस की ई–केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से गैस कंपनी का ऑफिसियल एप डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से ही आधार फेस आरडी एप भी आपके मोबाईल मे इंस्टॉल कर लेना है जो केवाईसी करते समय आपके फेस को वेरीफिकेशन करने के काम आता है।
  • अब गैस कंपनी का एप आपके मोबाईल मे ओपन कर लेना है। अब आपको गैस कनेक्शन मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर टाइप करना है और नीचे दिए गए “Continue” पर क्लिक करना है।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को यहाँ दर्ज करना है और नीचे “WhatsApp” और “SMS” पर टिक करना है और नीचे “Term & Conditions” को एक्सेप्ट कर “Create Account” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको 4 डिजिट का m-Pin क्रीऐट करना है जो लॉगिन करने के काम आएगा । ये सब करने के बाद आपका अकाउंट रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • एक बार अकाउंट रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप मे आपको “भारत गैस”, “इंडेन गैस” या “एचपी गैस” शो होगा उस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने गैस सर्विस के बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे।
  • इसमे से आपको e-KYC के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले आपको “Aadhar Face RD App” को इंस्टॉल कर लेना है नहीं तो आपकी केवाईसी की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। अगर आपने ये सब कर लिया तो निश्चिंत रहे।
  • e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को यहाँ पर दर्ज करना है और Verify पर क्लिक करना है। अब स्क्रीन पर शो हो रहे “Proceed” पर आपको क्लिक करना है।
  • यहाँ पर नीचे चेक बॉक्स पर टिक कर नीचे “Proceed” पर क्लिक करना है। अब Aadhar Face RD एप से उपभोक्ता का चेहरा मैच किया जाएगा। इसके लिए आपके मोबाईल का कैमरा चालू हो जाएगा। अब आपको गैस कनेक्शन जिसके नाम से है उसके चेहरे को कैप्चर करना है। e-KYC करते समय सिर्फ चेहरे पर ही कैमरा रखना है और आंखे टिमटिमानी है। ये सब कार्य Aadhar Face RD एप अपने आप ही कर लेगा।
  • जब आपका चेहरा और आँखों की पुतली कैप्चर हो जाएगी तो आपकी स्क्रीन पर “Successfully e-KYC” का मैसेज आ जाएगा। इस तरीके से आप घर बैठे ही अपने मोबाईल से गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी कर सकते है।

Leave a Comment

MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी मध्य प्रदेश सरकार, पूरी जानकारी देखें राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें बिहार सामूहिक नलकूप योजना : खेत में सामूहिक नलकूप लगवाने पर भारी सब्सिडी देगी बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन Post Office RD Scheme 2024: गजब की है यह स्कीम, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024: Gay Gotha Yojana Form, लाभ एवं पात्रता