Uttar Pradesh Saur Urja Yojana 2023 : सरकार दे रही फ्री बिजली, जानिए किसे मिल रहा लाभ और कैसे?

Uttar Pradesh Saur Urja Yojana : हमारे देश में विभिन्न समस्याएं हैं जिनमें से एक है बिजली की समस्या, यह समस्या विशेष रूप से मजदूरी के लिए दूसरी जगह में रहने वाले मजदूरों एवं कामगारों और उनके परिवार वालों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। उन्हें ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी सौर ऊर्जा की और विशेष ध्यान दिया जा रहा है, प्रदेश सरकार द्वारा सौर ऊर्जा से संबधित कहीं योजनाओं को चलाया जा रहा है, राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए फ्री सोलर पंप योजना शुरू की है, इसके अलावा सौर ऊर्जा सहायता योजना प्रमुख है।

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की जनता (चाहे वह गाँव की हो या शहर की ) को अधिक बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, एक समय था जब उत्तर प्रदेश के गॉवों में मात्र 4 से 5 घंटे बिजली रहती थी। लेकिन सरकार द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के कारण आज स्थिति में काफी सुधर हुआ है, बिजली चोरी की घटनाओं में भी कमी आयी है।

सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी की तरफ काफी ध्यान दिया जा रहा है, इसे भविष्य का ईंधन भी माना जाता है, इसके अलावा सरकार का मकसद लोगों को सुविधा मिले जिससे की कोई भी परिवार अँधेरे में ना रहे, जिससे वह अपना जीवनयापन सुचारु रूप से कर सके। सौर ऊर्जा सहायता योजना के तहत राज्यभर के श्रमिक परिवारों के कल्याण हेतु सौर ऊर्जा सहायता योजना का शुभारम्भ किया गया। है | इस योजना के द्वारा भवन निर्माण कार्यों में लगे हुए श्रमिकों को सोलर ऊर्जा का लाभ दिया जायेगा। यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमने योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई है, कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

 

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना 2023 (Uttar Pradesh Saur Urja Yojana)

योजना का नाम सौर ऊर्जा सहायता योजना
शुरू की गयी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य श्रमिक परिवारों को फ्री में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाना
वर्ष 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://upbocw.in/

 

यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है

यूपी सरकार ने बिजली संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री में बिजली प्रदान की जाएगी। किन्तु यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना केवल बिजली की समस्या को दूर करने के लिए शुरू नहीं की गई है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य वैकल्पिक ऊर्जा की जगह सौर ऊर्जा का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करना भी है। ताकि जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके।

 

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का उद्देश्य क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सौर ऊर्जा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार को ऊर्जा/प्रकाश/बिजली संबंधी आवश्यकता की पूर्ति करना हैं ताकि उनके घर में रोशनी हो सके और उनके बच्चो को अध्ययन करने में सहायता मिल सके। इससे उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। पर्यावरण पर कार्बन उत्सर्जन का प्रभाव एक चिंता का विषय हैं एवं ग्रीन हाउस के प्रभाव को कम करने के पर भी निरंतर बल दिया जा रहा हैं।

 

योजना का लाभ किसे मिलेगा

यूपी सौर ऊर्जा योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने उन श्रमिकों एवं कामगारों और उनके परिवार वालों के लिए शुरू किया है जो कि सरकार द्वारा अधिकारिक रूप से पंजीकृत है। इस योजना को सरकार न सिर्फ श्रमिकों एवं कामगारों को फ्री में बिजली देने के लिए शुरू किया है, बल्कि इस योजना के तहत उन्हें सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

इस तरह से इस योजना को शुरू करके उत्तर प्रदेश राज्य सरकार एक तीर से दो निशाने लगा रही है। एक तरफ वह सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर जलवायु परिवर्तन होने से रोकना चाहती है, और दूसरी तरफ वह श्रमिकों एवं कामगारों की कार्यकुशलता बढ़ाने पर भी जोर दे रही है।

 

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लाभ

  • योजना के तहत राज्य के सभी श्रमिक परिवारों को मुफ्त में सोलर ऊर्जा बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं जायेंगे।
  • योजना के लागू होते ही श्रमिक परिवारों की बिजली सम्बन्धी सभी तरह की समस्याएं काफी हद तक कम हो जायेगी।
  • योजना के तहत लाभार्थी श्रमिक परिवारों को दो एलईडी बल्ब, एक डीसी टेबल फैन, एक सोलर पैनल चार्जिंग कंट्रोल, और एक मोबाइल चार्जर भी दिया जाएगा।

 

सौर ऊर्जा के लाभ

जैसा कि हमने बताया कि यूपी सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है, किन्तु सौर ऊर्जा के लाभ के बारे में भी हम बात करते हैं। दरअसल सौर ऊर्जा प्राकृतिक रूप से उत्पन्न की गई बिजली है, इसलिए इसका उपयोग करने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है। आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करने से बिजली बिल भरने से छुटकारा मिल जायेगा, और बिजली भी बिना बंद हुए भरपूर मात्रा में मिलती रहेगी।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना यूपी

 

यूपी सौर ऊर्जा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • सबसे पहले तो लाभार्थी श्रमिक विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • उत्तरप्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा वह सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजना जैसे कि सोलर, लालटेन का लाभ न ले रहा हो।
  • श्रमिकों या कामगारों के परिवार को एक इकाई के रूप में माना जायेगा।
  • इस लाभ खुद श्रमिक या उसकी पत्नी/पति या माता-पिता कोई भी ले सकता है।
  • यदि श्रमिक का बेटा या बेटी कि उम्र 21 साल से कम है तो वह भी इसके पात्र होगा।

 

आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेज

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को उनके निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान

 

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस कुछ स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स देख सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जायें।

Uttar Pradesh Saur Urja Yojana

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर नीचे दिए गए योजना आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Uttar Pradesh Saur Urja Yojana

  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • फॉर्म में पहले होने पंजीकृत मंडल का चयन करें।
  • फिर अपनी पंजीकृत आधार संख्या दर्ज करें।
  • और फिर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र खोलें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक सूचनाएं दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

सौर ऊर्जा सहायता योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

यहाँ हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप सौर ऊर्जा सहायता योजना ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का ऑफलाइन आवेदन करने की प्रोसेस कुछ सिंपल से स्टेप्स के माध्यम से बता रहें हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Offline Apply आवेदन कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार पंजीकृत श्रमिक अपने नजदीकी श्रम कार्यालय/तहसील/विकास खंड अधिकारी/तहसील के तहसीलदार के पास जाना होगा।
  • आप इनमे से किसी के पास भी जाकर सौर ऊर्जा सहायता योजना आवेदन फॉर्म आपको दो प्रतियों में उक्त स्थान पर प्रस्तुत करना होगा।
  • संबंधित अधिकारी द्वारा आपको पत्र प्राप्त करने की तिथि बताई जाएगी और एक रशीद भी दी जाएगी।
  • आवेदन पत्र के साथ आपको पंजीकृत प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करनी होगी।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

 

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार ध्यान दें आप आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यू में नया क्या हैं के ऑप्शन पर जाएँ आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे आपको डाउनलोड कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका फॉर्म pdf file के रूप में डाउनलोड हो जायेगा। आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

 

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने फोन से हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5412 पर कॉल कर सकते हैं।

1 thought on “Uttar Pradesh Saur Urja Yojana 2023 : सरकार दे रही फ्री बिजली, जानिए किसे मिल रहा लाभ और कैसे?”

  1. Pingback: UP Vridha Pension Yojana 2023: यूपी वृद्धा पेंशन योजना, अब मिलेगी 1500 रु प्रतिमाह पेंशन जानिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Leave a Comment

MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी मध्य प्रदेश सरकार, पूरी जानकारी देखें राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें बिहार सामूहिक नलकूप योजना : खेत में सामूहिक नलकूप लगवाने पर भारी सब्सिडी देगी बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन Post Office RD Scheme 2024: गजब की है यह स्कीम, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024: Gay Gotha Yojana Form, लाभ एवं पात्रता