डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023 : Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana लाभार्थी, लोन, रजिस्ट्रेशन

Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana : हर कोई चाहता है कि देश में विकास हो लोग आगे बढ़े रोजगार प्राप्त हो इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी कई योजना शुरू करती है। ऐसी ही एक योजना शुरूआत की है मध्यप्रदेश सरकार ने, जिसका नाम रखा गया डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना। जिसके तहत अनुसूचित जाति वर्ग का आर्थिक विकास हो सके। इस योजना में 1 लाख रूपये तक का लोन एक व्यक्ति को दिया जाएगा, जिससे वह कम लागत वाले उपकरण खरीद सकें और साथ ही छोटी- छोटी पूंजी की आवश्यकता को पूरा कर सकें। इस लेख में इस योजना को डिटेल में समझाया गया है।

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023 (Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana in Hindi)

योजना का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश
किसके द्वारा शुरू की गई मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
घोषणा 16 फरवरी
योजना का शुभारंभ 2022
लाभार्थी मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति के लोग
लोन 1 लाख रूपये
आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं की गई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया।

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना उद्देश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अनुसूचित जाति के नागरिकों को पूर्व में स्थापित सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों के कम लागत के उपकरण या कार्यशील पूंजी के लिए 1 लाख रुपए प्रदान करना है। Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana अनुसूचित जाति के नागरिकों के उद्योग का विकास करेगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। यह योजना कार्य पूंजी की कमी को दूर करने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • इस योजना को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसका लाभ अनुसूचित जाति के लोगों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ उन्हें लोन के तौर पर सरकार की ओर से प्राप्त होगा। जिसका इस्तेमाल वो उपकरण खरीदने एवं छोटी मोटी आवश्यकताओं को पूरा करने में कर पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी प्राप्त कराया जाएगा। ताकि वो भी सशक्त बन सके।
  • इस योजना के लिए सरकार की ओर से जगह-जगह सरकारी कार्यलयों में कार्यक्रम आयोजन कराया जाएगा, ताकि लोगों को योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए सरकार ने 32.41 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान रखा है।
  • इसके साथ ही ऐसे गांव जहाँ अनुसूचित जाति के लोग ज्यादा जनसंख्या में हैं, उनके विकास के लिए 30 करोड़ का खर्च करने का ऐलान किया गया है।

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना पात्रता (Eligibility)

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित निम्नलिखित मापदंडो का पालन करना होगा, तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं :

  • आवेदनकर्ता को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति के नागरिक ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
  • आवेदक का सूक्ष्म,लघु या मध्यम उद्योग पहले से ही स्थापित होना चाहिए।
संत रविदास स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना दस्तावेज (Documents)

  • इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र भी बेहद जरूरी है ताकि सरकार को इसकी जानकारी रहे कि आप मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
  • मोबाइल नंबर भी जरूरी है ताकि योजना से जुड़ी जरूरी अपडेट आप तक पहुंचाई जा सके।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी अटैच कराई जाएगी, ताकि आगे अगर सरकार को आपकी पहचान करानी हो तो आसानी से हो सके।
  • जाति प्रमाण पत्र भी आपको देना होगा ताकि सरकार आपके बारे में सही जानकारी जान सके।

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी वेबसाइट का इंतजार करना होगा। उसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे। इससे पहले आप बस इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

सरकार ने इस समय अभी सिर्फ योजना की घोषणा की है अभी वेबसाइट की जानकारी देने के लिए थोड़ा समय लगेगा। लेकिन जल्द ही वो जारी कर दी जाएगी। ताकि लोगों को आवेदन करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

 

डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

सरकार का कहना है कि, हम योजना में आवेदन करने के सारे जरिए जल्द ही जारी कर देंगे। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया जाएगा। जिसपर जाकर आप जरूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Leave a Comment

MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी मध्य प्रदेश सरकार, पूरी जानकारी देखें राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें बिहार सामूहिक नलकूप योजना : खेत में सामूहिक नलकूप लगवाने पर भारी सब्सिडी देगी बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन Post Office RD Scheme 2024: गजब की है यह स्कीम, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024: Gay Gotha Yojana Form, लाभ एवं पात्रता