संत रविदास स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश 2023 : Sant Ravidas Swarojgar Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Sant Ravidas Swarojgar Yojana : संत गुरू रविदास जयंती के खास अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के युवा लोगों के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया है। जिसके चलते मध्य प्रेदश में रहने वाले ऐसे लोगों को लोन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिन्हें अपना खुद का रोजगार शुरू करना है। जिसके तहत उन्हें 25 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इसके चलते मध्य प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार भी प्राप्त होगा, और बेरोजगारी भी बहुत कम हो जाएगी।

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश (Sant Ravidas Swarojgar Yojana in Hindi)

योजना का नाम संत रविदास स्वरोजगार योजना
राज्य मध्यप्रदेश
किसके द्वारा शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
योजना की घोषणा 16 फरवरी, 2022
लाभार्थी मध्यप्रदेश के नागरिक जिन्हें स्वरोजगार की आवश्यकता है।
लोन राशि 25 लाख रूपये तक
आधिकारिक वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन

 

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना क्‍या है?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा संत रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग इकाई के लिए 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। सरकार द्वारा ऋण की गारंटी ली जाएगी एवं 5% ब्याज का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सर्विस सेक्टर एवं रिटेल ट्रेड के लिए सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। इस ऋण की गारंटी भी सरकार द्वारा ली जाएगी एवं 5% ब्याज का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

इस योजना को आरंभ करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई। यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को रोजगार प्राप्त होगा। Sant Ravidas Swarojgar Yojana के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। इस योजना का संचालन अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा किया जाएगा।

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना उद्देश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। जिससे कि प्रदेश का कोई भी नागरिक बेरोजगार ना रहे। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। जिससे कि नागरिक अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। इस ऋण पर प्रदेश सरकार द्वारा 5% ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा। यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। यह योजना बेरोजगारी दर को घटाएगी एवं नागरिकों के अंतर्गत अपना उद्योग स्थापित करने की भावना को बढ़ावा देगी।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

संत रविदास स्वरोजगार योजना विशेषताएं एवं लाभ (Benefit and Features)

  • इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किया गया है ताकि लोगों को बेहतर रोजगार प्राप्त हो सके।
  • इस योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार लोगों को प्राप्त कराया जाएगा। ताकि वो अपने जीवन को समृद्ध कर सके।
  • लाभार्थी सरकार द्वारा इस योजना में दिए जा रहे लोन का लाभ अपने स्वयं के रोजगार के अवसर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्रदेश के ऐसे युवा जो बेरोजगार हैं उन्हें सरकार की ओर से 25 लाख तक का लोन दिया जाएगा, जोकि उन्हें अपना रोजगार शुरु करने में मदद करेगा।
  • इस योजना का लाभ आप आसानी से पा सके इसके लिए अलग-अलग सेंटर भी तैयार किए जाएगे।
  • इस योजना के लिए सरकार अलग-अलग शहर में केंद्र खोलने जा रही है, जहां जाकर आप इस योजना की जानकारी ले सकते हैं।
  • सरकार की ओर से जारी इस योजना के लिए सरकार एक जागरूकता अभियान भी चलाएगी। जिसके तहत लोगों को इस योजना के बारे में बताया जाएगा।

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना की पात्रता पाने के लिए आपको मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप इसका हिस्सा बन पाएंगे।
  • इस योजना का पूरा संचालन मध्यप्रदेश के बेरोजगार लोगों के लिए किया जा रहा है।

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना दस्तावेज (Documents)

  • इस योजना के लिए आपको मूल निवासी प्रमाण पत्र देना होगा। जिसके तहत ये जानकारी रहे कि आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
  • आधार कार्ड की आवश्यकता भी जरूरी है ताकि आपकी जरूरी जानकारी सरकार के पास जमा रहे।
  • लाभार्थी को बेरोजगार होने का प्रमाण देना होगा इसके लिए वे अपने परिवार की आय का प्रमाण दे सकते हैं।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है क्योंकि इसके जरिए जब कभी सरकार को आपकी पहचान करनी हो तो आसानी से कर सके।
  • मोबाइल नंबर भी जरूरी जिसके तहत अगर योजना से जुड़ी जानकारी सरकार को आप तक पहुंचानी हो तो आसानी से पहुंच सके।

 

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना की पात्रता

  • संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ मध्यप्रदेश सीमा के अन्दर स्थापित उद्यमों को मिलेगा।
  • आवेदक अनुसूचित जाति (SC) वर्ग का होना।
  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • किसी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक/ वित्‍तीय संस्‍था /सहकारी बैंक का Defaulter नहीं होना चाहिए।
  • यदि कोई पहले से किसी और शासकीय उद्यमी/स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त कर रहा हो, तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • सिर्फ एक बार ही इस योजना के अन्तर्गत आवेदन किया जा सकता है ।
  • योजना उद्योग/सेवा व्यवसाय क्षेत्र के लिए होगी।

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)

  • संत रविदास स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
  • संत रविदास स्‍वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे।
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी तो आप प्रोफाइल बनाएं ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब एक नये पेज पर फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आप आपकी जानकारी भरकर Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगें तो कंफर्म प्रोफाइल डिटेल्‍स पेज ओपन होगा इसमें जन्‍मतिथि तथा मोबाइल नंबर पुन: भरकर प्रोफाइल बनायें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वो ओटीपी दर्ज करके आप LOGIN हो जाएंगे।
  • लॉगिन होने के बाद नये पेज पर आपका प्रोफाइल डेशबोर्ड दिखेगा।
  • अब आप आधार ई-केवाईसी कर लें । आधार ई-केवाईसी करने के बाद लोन के लिए आवेदन करें ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में लोन के लिए नवीन आवेदन करें ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपकी सहमति के लिए एक चेक बॉक्‍स पर क्लिक करने के बाद Save & Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें योजना के बारे दिया होगा आपको योजना का प्रकार चुनना होगा। फिर योजना का चयन करना होगा। आपके बैंक की जानकारी भरकर Save & Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपकी जानकारी दिखेगी। इसे चेक करें और Save & Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा इसमें आपको आपके बिजनेस से जुड़ी जानकारी भरकर Save & Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज पर आपके डॉक्‍युमेंट अपलोड करने होंगे। फिर शुल्‍क(पोर्टल चार्ज) भुगतान का माध्‍यम चुनना होगा और आपकी सहमति के लिए एक चेक बॉक्‍स पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको ऑनलाइन पोर्टल चार्ज भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद भुगतान की रसीद दिखाई देगी फिर View Submitted Form बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आप प्रिंट कर ले।
  • इस तरह आप संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के लिए आवेदन कर पाएंगें।

 

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना में आवेदन की स्थिति देखें

  • संत रविदास स्‍वरोजगार योजना में आवेदन की स्थिति देखने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे।
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी। तो आप आवेदन की स्थिति देखें ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें आप Register Mobile No. और Date Of Birth डालकर LOGIN करेंगे।
  • अब एक नये पेज पर आपके आवेदन की जानकारी दिखने लगेगी।
  • इस तरह आप आपके आपके आवेदन की स्थिति देख पाएंगे।

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के लिए सरकार की ओर से आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गई है, जहाँ से आप इस योजना की सभी डिटेल्स जान सकते हैं।

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के लिए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप नीचे दिए गए नंबर से संपर्क कर सकते हैं:-

हेल्पलाइन नंबर : 0755-6720200

1 thought on “संत रविदास स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश 2023 : Sant Ravidas Swarojgar Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

  1. Pingback: डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023 : Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana लाभार्थी, लोन, रजिस्ट्रेशन Sar

Leave a Comment

MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी मध्य प्रदेश सरकार, पूरी जानकारी देखें राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें बिहार सामूहिक नलकूप योजना : खेत में सामूहिक नलकूप लगवाने पर भारी सब्सिडी देगी बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन Post Office RD Scheme 2024: गजब की है यह स्कीम, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024: Gay Gotha Yojana Form, लाभ एवं पात्रता