मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ (Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana)

Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana : मध्यप्रदेश की राज्य सरकार ने वहां के सभी नागरिकों के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को शुरू किया है। ‌मौजूदा समय में हर कोई बेरोजगारी की वजह से बहुत ज्यादा परेशान है विशेषतौर से देश के युवा। इसीलिए हमारे देश की सभी राज्य सरकारो‌ ने राज्य के युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए बहुत प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने भी यह पहल की है कि वह अपने राज्य के सभी लोगों को मुख्य रूप से युवाओं को रोजगार दिला सके। इसीलिए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को शुरू किया गया है।

इस योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और बेरोजगार हैं तो आपके लिए यह स्कीम काफी लाभदायक हो सकती है। इसके बारे में विस्तार से यहां जानें।

 

Table of Contents

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्यप्रदेश 2024 (Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana)

योजना का नाम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
कहां शुरू हुई मध्यप्रदेश राज्य में
किसने शुरू की मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने
लाभार्थी राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए
कब लॉन्च की गई मार्च 2021
योजना की शुरुआत अप्रैल 2022
उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना के लिए संबंधित विभाग रोजगार विभाग
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर 0755-2780600, 0755-2774450

 

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है

मध्यप्रदेश के सभी युवा वर्ग के लोगों को रोजगार की सुविधा प्रदान करने के लिए एमपी शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की गई है।‌ जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को अब फिर से शुरू किया जाएगा जिससे कि राज्य से बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सके। बताते चलें कि इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार लोगों को 7 साल की अवधि के लिए बैंकों से लोन दिलवाएगी। साथ ही साथ लाभार्थियों को ब्याज दरों पर 3% की सब्सिडी भी दी जाएगी।

बताते चलें कि यह योजना दोबारा से लॉन्च की जाएगी जिसके बारे में उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आज एलान किया है। ऐसी आशा है कि इसके माध्यम से लगभग एक लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

 

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana kab shuru hui

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को मार्च साल 2021 में लांच किया गया था, लेकिन इसकी शुरुआत अप्रैल सन 2022 में हुई।

 

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लाभ

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के बहुत से लाभ है जैसे कि –

  • मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को सरकार उनका स्वयं का कारोबार शुरू करने में सहायता करेगी। ‌
  • सरकार पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी स्वरोजगार में मदद करेगी।
  • योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लोन दिलवाने में सहायता देगी।
  • जितना भी लोन लाभार्थी ने लिया होगा उस पर उसे 3% के रेट से ब्याज अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक रोजगार मेला भी शुरू करेगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कीम का लाभ दिया जा सके।

 

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ब्याज दर

जैसा कि हमें आपको बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं, और जितना भी लोन लाभार्थी ने लिया होगा उस पर उसे 3% के ब्याज दर से अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पात्रता (Eligibility)

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए वहां की राज्य सरकार ने जो पात्रता रखी है उसके बारे में जानकारी इस प्रकार से है:-

  • कैंडिडेट मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी बेरोजगार युवा होना जरूरी है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।
  • आवेदक ने कम से कम 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो।
  • उम्मीदवार की सालाना इनकम 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • यदि आवेदक कर दाता है तो इस स्थिति में आवेदक द्वारा पिछले 3 वर्षों के आयकर विवरण आवेदन के साथ जमा किए होने चाहिए।
  • केवल नवीन उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • केवल वही नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो किसी बैंक या किसी वित्तीय संस्थान में डिफॉल्टर ना हो।
  • आवेदक द्वारा केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया जा रहा हो।

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Documents Required

जो कैंडिडेट मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत स्वरोजगार की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं –

  • आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • लाभार्थी का पहचान पत्र।
  • आवेदक के चालू बैंक खाते की पासबुक।
  • अगर कैंडिडेट इनकम टैक्स देता है तो ऐसी अवस्था में पिछले 3 साल का इनकम टैक्स स्टेटमेंट।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना Form pdf (Portal)

मध्यप्रदेश के जो भी युवा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें बता दें कि इसके लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया रखी है। इस प्रकार से किसी भी व्यक्ति को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। बताते चलें कि आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

 

MP Udyam Kranti Yojana के अंतर्गत सम्मिलित बैंक

  • बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • यूनियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • फेडरल बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • यूको बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • यस बैंक
  • केनरा बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • करूर व्यस्य बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • बंधन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब एंड सिंध बैंक

 

मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति स्टेटिस्टिक्स

कुल आवेदन 149465
पंजीकृत आवेदन 267480
कुल विभाग 12
कुल बैंक ब्रांच 5815
कुल स्वीकृत 62699

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana के प्रावधान

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं आवेदक द्वारा न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक का परिवार आयकर दाता है इस स्थिति में उसकी पिछले 3 वर्षों की आयकर विवरण आवेदन के साथ संग्रालय होना अनिवार्य है।
  • केवल वहीं आवेदक इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे जो किसी बैंक या किसी वित्तीय संस्थान के डिफॉल्टर ना हो एवं राज्य या केंद्र सरकार के किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
  • इस योजना की मोरटोरियम अवधि 7 वर्ष होगी।
  • इस अवधि के दौरान हितग्राही का ऋण खाता एनपीए बना रहेगा।
  • इसके लिए कोई भी ब्याज अनुदान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा ब्याज अनुदान की राशि वार्षिक आधार पर प्रदान की जाएगी।
  • योजना की गारंटी फीस प्रचलित दर से अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम अवधि सहित दी जाएगी।
  • इस योजना का कार्यान्वयन सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • इसके अलावा इस योजना का कार्यान्वयन समेकित पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कैसे करें (Labh Kaise Le)

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में हम निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –

Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Apply Online

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन करने के लिए एक विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें।

Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी नई प्रोफाइल बनानी होगी जिसके लिए आपको क्रिएट न्यू प्रोफाइल में जाना होगा।

Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana

  • जब आप अपना नया प्रोफाइल बना ले तो उसके बाद आपको अपना चालू मोबाइल नंबर डालना है और फिर एंटर कर दें।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल दें और कंटिन्यू के ऑप्शन को दबा दें।

Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana

  • इस प्रकार से आपके सामने योजना का एक लिंक दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म को ठीक प्रकार से भर कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इसे सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

 

बैंकर्स लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Udyam Kranti Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बैंकर्स लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • बैंकर्स लोगिन
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको लॉगइन फॉर्म में Username, Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Sign Inके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर सकेंगे।

 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्टेटस चेक करें (Check Status)

अगर आप अपने आवेदन का स्टेटस जानना चाहते हैं तो उसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा जो कि इस तरह से है –

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर आपको अपने अकाउंट में लॉगइन करना है। ‌
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन के स्टेटस को चेक करने के लिए ऑप्शन आ जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां आपको बता दें कि आप अपना स्टेटस तभी चेक कर सकते हैं जब आपके पास आपका रिफरेंस नंबर होगा। यह नंबर आपको आवेदन करते समय मिलेगा। इसलिए उसे संभाल कर लिखकर रख लें।

 

MP Udyam Kranti Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पोर्टल पर लॉगइन
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना Registered Mobile Number तथा Date Of Birth दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर सकेंगे।

 

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको दोबारा शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर Grievance Form खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

 

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना Username Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना Complaint Referance Number दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

 

45 वर्ष की आयु तक के 8वीं पास लाभार्थियों को भी मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत हालही में खबरें आ रही है कि सरकार ने 45 साल तक के ऐसे बेरोजगार युवाओं को भी लाभ देने का निर्णय लिया है जोकि कम से कम 8वीं पास हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना से संबंधित अगर आपको कोई समस्या हो या फिर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप इसकी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से है –

 

हेल्पलाइन नंबर 0755-2780600, 0755-2774450

3 thoughts on “मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ (Madhya Pradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana)”

  1. Pingback: मध्यप्रदेश कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान 2023 : Madhya Pradesh Kanya Shiksha Pravesh Utsav Abhiyan उद्देश्य, दस्तावेज Sarkari Yojana
  2. Pingback: संत रविदास स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश 2023 : Sant Ravidas Swarojgar Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Sarkari Yojana
  3. Pingback: मध्यप्रदेश मरीज मित्र योजना 2023, मेडिकल कॉलेज (Mareej Mitra Yojana MP in Hindi) Sarkari Yojana

Leave a Comment

MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी मध्य प्रदेश सरकार, पूरी जानकारी देखें राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें बिहार सामूहिक नलकूप योजना : खेत में सामूहिक नलकूप लगवाने पर भारी सब्सिडी देगी बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन Post Office RD Scheme 2024: गजब की है यह स्कीम, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024: Gay Gotha Yojana Form, लाभ एवं पात्रता