राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 : वृद्धजनों को मुफ्त मिलेगी व्हीलचेयर एवं सहायक उपकरण (Rashtriya Vayoshri Yojana in Hindi)

Rashtriya Vayoshri Yojana : आप लोगों ने यह तो देखा होगा कि हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार है। अपने नागरिकों के लिए उनके बेहतर जीवन के लिए नई-नई योजनाओं का क्रियावयन करती रहती हैं। अभी हाल ही में आपने देखा होगा कितनी योजनाएं कृषि से संबंधित  किसानों से संबंधित और मजदूरों से संबंधित योजनाएं काफी समय से निर्वाहित की गई हैं, उसी में एक योजनाएं बुजुर्गों के लिए शुरू कि गई हैं। वह योजना हैं राष्ट्रीय वयोश्री योजना। इसके माध्यम से वृद्ध नागरिकों के लिए सुविधाएं प्रदान की जायेगी और साथ ही साथ उनके बेहतर जीवन को सुद्रण किया जाएगा। गवर्नमेंट में किसी भी श्रेणी का मनुष्य हो सबके लिए समान रूप से योजनाएं प्रायोजित की जाती हैं।

चलिए हम अपनी इस योजनाएं के अंतर्गत विस्तार पूर्वक वर्णन करके आपको बताते हैं कि कैसे आनलाइन कर सकते हैं, यदि आपके दादा हो दादी हो इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 

Rashtriya Vayoshri Yojana 2023

योजना का नाम वयोश्री योजना
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लॉन्च की तारीख 2017
लाभार्थी भारत के वरिष्ठ नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.alimco.in/index
हेल्पलाइन नंबर अभी उपलब्ध नहीं हैं।

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है

राष्ट्रीय वयोश्री योजना को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2017 में शुरू किया गया था इसके तहत उन वृद्ध जनों को सुविधा प्रदान की जायेगी जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं राष्ट्रीय वयोश्री योजनाएं वृद्ध नागरिकों के लिए बनाई गई हैं। इस योजना के तहत  वृद्ध नागरिकों का जीवन अच्छा हो इसलिए इस योजना का प्रयोजन किया गया हैं। क्योंकि हमने बहुत से नागरिकों को देखा हैं जो वृद्ध होने के बाद वह सही से अपना जीवन यापन नहीं कर पाते हैं, तो उनका सही से जीवन यापन हा सके इसलिए इस योजना का प्रयोजन किया गया है।

Rashtriya Vayoshri Yojana

इस योजना के तहत सरकार के द्वारा उन्हें बेहतर आर्थिक सुविधा प्रदान की जायेगी जिससे वह अपने जीवन का निर्वाहन सुचारु रूप से कर सकें और इस योजना के तहत वृद्ध नागरिकों को शिविरों के  माध्यम सी हाई क्वालिटी के समान भी प्रोवाइड कराए जाएंगे। इनकी क्वालिटी उच्च गुणवत्ता वाली होगी। और इन्हें भारतीय ब्यूरो द्वारा तय मापदंड के द्वारा तैयार किया जाएगा।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना

राष्ट्रीय वयोश्री योजना का उद्देश्य

हमारे देश के केंद्र हा या राज्य सरकारों जब कोई योजना लॉन्च करती है तो उनके पीछे किसी ना किसी प्रकार का उद्देश्य अवश्य होता है तभी उन योजना का लाभदायक फ़ायदा दिखेगा चलिये इस योजना के उद्देश्य के बारे में हम बात कर लेते हैं।

  • इसका मुख्य उद्देश्य यह हैं कि जो 60 साल के बाद बुजुर्ग होते हैं वह अच्छे से कार्य नहीं कर सकते हैं। इसलिए इस योजना के तहत उन्हें आर्थिक स्थिति कमजोरी को सहन ना करना पड़े।
  • और इस योजना का यह भी उद्देश्य हो सकता हैं कि आदमी जब बूढ़ा हो जाता हैं, तब घर परिवार वाले भी उस रखने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो हो सकता हो इस योजना से जब फ़ायदा होगा तो उन्हें वह लोग रखेंगे।
  • इस योजना के तहत उनकी आर्थिक स्थिति सुध्रण की जा सके और उनका जीवन आसानी से निर्वाहित हो सके।
  • 2023 में इस योजना के तहत कुछ बदलाव भी किये गए हैं उसका भी वर्णन कर लेते हैं। व बदलाव यह हैं कि जैसे जब उनकी उम्र ढलने लगती हैं तो वह चल फिर नहीं पाते हैं। बेसहारा वृद्ध जनों को इस योजना के तहत सहारा प्रदान करना हैं।

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना की मुख्य विशेषताएं

  • सभी लाभार्थियों को उपकरणों का मुफ्त वितरण किया जाएगा।
  • यदि किसी व्यक्ति में एक से ज्यादा विकलांगताए हैं तो इस स्थिति में लाभार्थी को एक से ज्यादा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन द्वारा एड्स और सहायक जीवित उपकरणों पर 1 साल तक मुफ्त मेंटेनेंस प्रदान की जाएगी।
  • प्रत्येक जिलों में लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा उपायुक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति के माध्यम से की जाएगी।
  • जहां तक भी संभव होगा प्रत्येक जिले में 30% लाभार्थी महिलाएं होंगी।
  • उपकरणों का वितरण कैंप के माध्यम से किया जाएगा।

 

Rashtriya Vayoshri Yojana 2023 के लाभ

  • इस योजना का लाभ  गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वृद्धजनो को पहुंचाया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थी को आवेदन करना होगा।
  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 के तहत लाभार्थी परिवार को बिलकुल मुफ्त में उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • देश के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को उपकरणों की संख्या परिवार में लाभार्थी सदस्यों की संख्या पर निर्भर करेगी। प्रत्येक लाभार्थी को डॉक्टर से जांच के बाद ही उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दी जाने वाले उपकरण

  • वॉकिंग स्टिक
  • एल्बो कक्रचेस
  • ट्राइपॉड्स
  • क्वैडपोड
  • श्रवण यंत्र
  • व्हील चेयर
  • कृत्रि मडेंचर्स
  • स्पेक्टल्स

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना में कवर किये गये जिले

  • इस योजना के दौरान 325 जिलों में आयोजन किया गया हैं।
  • लाभार्थियों की पहचान के लिए शिविरों को 135 जिलों में लगाया जा चुका हैं। और कार्य को पूरा किया जा चुका है।
  • अब तक 77 वितरण सिविल आयोजित किये गये हैं। जिसमें BPL श्रेणी के 70939 वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया हैं।

 

राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत लाभार्थी होने वाले नागरिकों की राज्यवार एवं वर्ष वार कुल संख्या

क्रम संख्या राज्य/केंद्र शासित प्रदेश लाभार्थियों की संख्या
2017-18 2018-19
1 आंध्र प्रदेश 2720 2682
2 अरुणाचल प्रदेश 384
3 बिहार 1665 261
4 छत्तीसगढ़ 3
5 दिल्ली 1480 1384
6 गोवा 2407
7 गुजरात 2760
8 हरियाणा 1611 563
9 हिमाचल प्रदेश 76 118
10 झारखंड 21 96
11 कर्नाटक 1316
12 केरल 687 275
13 लक्ष्यदीप 528
14 मध्य प्रदेश 3980 10959
15 महाराष्ट्र 3126 3217
16 मेघालय 1822 5469
17 पुडुचेरी 1529
18 पंजाब 804
19 राजस्थान 4210
20 सिक्किम 1814
21 तमिलनाडु 1152
22 तेलंगाना 1473
23 त्रिपुरा 795
24 उत्तर प्रदेश 4080 2807
25 उत्तराखंड 1100 1537
कुल लाभार्थियों की संख्या 34069 36870

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्य तत्व

यह योजना सब के लिए इतनी लाभदायक सिद्ध हुई हैं इसके अंतर्गत बहुत से नागरिकों ने फ़ायदा उठाया हैं चलिये इसके अन्य तत्व के बारे में भी बात कर लेते हैं कि इसके अंदर नागरिकों को और क्या प्राप्त हो सकता है

  • अगर देखा जाए तो इसी योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों के लिए जीवन यापन संबंधी उपकरण की आवश्यकता होती हैं। वह भी इसके अंतर्गत मोहिया कराया जाता हैं जैसे व्हीलचेयर अन्य सुविधाएं हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत 2023 में वरिष्ठ नागरिकों तो नागरिकों नागरिकों के लिए जो विकलांग हैं दिव्यांग हैं उनके लिए निशुल्क आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जैसे व्हीलचेयर हो गया और जो संबंधित उपकरण होते हैं। वह भी इन्हें मुहैया कराये जाएंगे।
  • जब वरिष्ठ नागरिकों की उम्र ज्यादा होने लगती हैं तो उन्हें उम्र संबंधित दिक्कतें भी सामने आने लगती हैं इस योजना के तहत उन्हें उन सब मुसीबतों से भी लड़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी मतलब घर पर लोगों के उपर निर्भर नहीं रहना होगा।
  • इस योजना को कियांवयं करने के लिए इसलिए कहा गया क्योंकि जब 2011 की जनसंख्या में वृद्धको की जनसंख्या का पता लगाया गया। तो वह सवा दस लाख के आसपास थी।जिसके लिए इस तरह की योजना लाई गई जिससे उन्हें अच्छे सी अच्छी सुविधा प्रदान की जा सके।

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना पात्रता (Eligibility)

  • राष्ट्रीय वयो श्री में उन्हीं नागरिकों को सुविधा प्राप्त होती हैं जो वृद्ध हो चुके हैं।
  • जिनकी उम्र 60 वर्ष हैं।
  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • बी.पी.एल कार्ड होना चाहिए।

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना आवश्यक दस्तावेज (Documents)

जब आप किसी भी योजनाएं की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसमें कुछ ना कुछ डॉक्यूमेंट लगते हैं उसके बारे में विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है कि कौन से डॉक्यूमेंट इस योजनाएं के लाभ प्राप्त करने के लिए लगेंगे।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आई डी
  • राशन कार्ड
  • फोटोस्
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शरीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

आप लोग जानते हैं कि जब से हमारे देश में डिजिटल क्रांति आई तब से यहाँ पर सभी कार्य ज्यादातर डिजिटल तरीके से पूर्ण किये जाते हैं तो उसमें से जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह भी ऑनलाइन आवेदन करके ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने एक होम पेज़ खुलकर सामने आएगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • होम पेज खोलने के बाद वहाँ पर आपको वयो श्री योजना के बारे में लिखना होगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी को भरना होगा।
  • जो भी जानकारी आपसे मांगी गई हैं उसे बहुत ध्यान पूर्वक भरना हैं।
  • भरने के बाद एक बार उसे चेक कर ले की सब कुछ सही-सही भरा हैं कि नहीं।
  • फिर उसके बाद जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएं उन्हें उसके साथ अपलोड कर दें।
  • जब सब कुछ हो जाए तो फिर आखरी में सुबमित् वाली बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सुबमित् कर दें।
  • अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हों चुकी हैं।

 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना स्टेटस चेक करें

  • फिर एक बार आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही अपनी साइट पर क्लिक करेंगे वैसे है आपके सामने होम पेज खुलकर सामने आएगा वहाँ पर एक ऑप्शन ट्रैक का दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपसे अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर मांगेगा वहाँ पर दर्ज करना है।
  • जब आप अपने रेजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर देंगे तो आपसे फिर सर्च करने के लिए कहेगा जब सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके फॉर्म से संबंधित स्टेट्स दिखने लगेगा।

Leave a Comment

MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी मध्य प्रदेश सरकार, पूरी जानकारी देखें राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें बिहार सामूहिक नलकूप योजना : खेत में सामूहिक नलकूप लगवाने पर भारी सब्सिडी देगी बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन Post Office RD Scheme 2024: गजब की है यह स्कीम, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024: Gay Gotha Yojana Form, लाभ एवं पात्रता