लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें 2024 | Ladli Laxmi Yojana Certificate Download

Ladli Laxmi Yojana Certificate : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से लड़कियों को आर्थिक रूप से मदद दी जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों को प्राइमरी से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई करने के लिए 1 लाख 43 हजार रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। ताकि लड़कियां बिना किसी आर्थिक तंगी के उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर सके। अगर आपने भी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन किया है तो आप लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ladli Laxmi Yojana Certificate डाउनलोड कैसे करें से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अगर आप भी लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

एमपी सरकार देगी महिलाओं को फ्री में घर

Ladli Laxmi Yojana Certificate Download 2024

योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना
आर्टिकल लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट
राज्य मध्यप्रदेश
उद्देश्य प्राइमरी शिक्षा से लेकर कॉलेज तक पढ़ाई करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य की बेटियां
लाभ आर्थिक सहायता
आर्थिक सहायता राशि 1 लाख 43 हजार रुपये
आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx
हेल्पलाइन नंबर 1800-233-4251

 

Ladli Laxmi Yojana Certificate 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1 अप्रैल 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया। जिसका लक्ष्य बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करना है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राज्य में जन्म लेने वाली हर बालिक को 6,000 रुपए की राशि और एक सोने का सिक्का दिया जाता है इसके अलावा कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2,000 रुपए की राशि, कक्षा 9 में प्रवेश लेने के समय 2,000 रुपए की राशि, कक्षा 12 में प्रवेश के समय 5,000 रुपए की राशि तथा स्नातक की डिग्री प्राप्त करने पर 25,000 रुपए की राशि और विवाह के समय 51,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। जिससे बेटी के माता-पिता आर्थिक समस्याओं की चिंता किए बिना बेटी की पढ़ाई और विवाह करा सके। इस योजना का लाभ उन्ही बालिकाओं को दिया जाता है जिनके नाम पर लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र जारी होता है।

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है

“लाड़ली लक्ष्मी योजना” एक सरकारी योजना है जो भारतीय राज्य मध्य प्रदेश में लड़कियों की उत्थान और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, जन्म के समय ही बच्ची के खाते में धनराशि जमा की जाती है, जिसे उसकी उत्तीर्णता के समय पर उसके लिए उपयोग के लिए दिया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनकी स्थिति में सुधार करना है। इसके अलावा, यह योजना लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित और स्वावलंबी बनाने का प्रयास करती है।

यह योजना अधिकांशतः मध्य प्रदेश में लागू है, लेकिन अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार की योजनाएं हो सकती हैं जो लड़कियों को समर्थ, स्वतंत्र और समृद्ध बनाने का उद्देश्य रखती हैं।

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली राशि (Amount)

मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार द्वारा कुल मिलकर 1 लाख 80 हजार रूपये दिए जाते हैं। यह कुल राशि उन्हें कैसे और कम प्राप्त होती है। इसकी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

कक्षा दी जाने वाली राशि
बेटी के जन्म पर 1 लाख 43 हजार रूपये
कक्षा 6वीं में प्रवेश करने पर 2,000 रूपये
कक्षा 9वीं में प्रवेश करने पर 4,000 रूपये
कक्षा 11वीं में प्रवेश करने पर 6,000 रूपये
स्नातक या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश पर 25,000 रूपये

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश में रहने वाले मूल निवासी परिवार में जन्म लेने वाली बेटी को दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा बेटी का विवाह 18 साल की उम्र तक नहीं होना चहिये, वरना उन्हें इसका लाभ मिलना बंद हो जायेगा।
  • यदि आप किसी बेटी को गोद लेते हैं तो भी आप उस बेटी के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं, लेकिन आपके पास इस बात का प्रमाण होना आवश्यक है कि आपने उसे गोद लिया है।
  • इसके साथ ही बेटी के जन्म से लेकर 5 साल के होने के बीच में आपको इस योजना के लिए आवेदन कर लेना होगा, वरना उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।

 

Ladli Laxmi Yojana Certificate का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र को जारी करने का मुख्य उद्देश्य लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उन बालिकाओं को उपलब्ध कराना है जिन बालिकाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है। लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बेटियां घर बैठे लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से डाउनलोड कर सकती है। जिसके लिए केवल समग्र आईडी एवं पंजीकृत संख्या की आवश्यकता होगी।

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक जानकारी

  • एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने वाली लड़की के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • बालिका के माता-पिता सरकार को किसी तरह का कोई कर न देते हो।
  • लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बालिका के जन्म के 5 वर्ष के भीतर निर्धारित की गई है।
  • यदि किसी परिवार में दो जुड़वा लड़कियां है तो उन दोनों बालिकाओं की इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ होना चाहिए।
  • दूसरी बालिका के जन्म के बाद माता-पिता को परिवार नियोजन अपनाना अवश्य है तभी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

 

लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रमाण पत्र क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर पंजीयन क्रमांक संख्या या समग्र आईडी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लाडली बेटी की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • जहां पर आवेदक क्रमांक लाडली समग्र आईडी, लाडली का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, दिनांक, परियोजना कार्यालय, मोबाइल नंबर, स्थिति आदि जानकारी दी गई होगी।
  • अब आपको प्रमाण पत्र देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र खुल कर आ जाएगा।
  • अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैंऔर चाहे तो नीचे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर इसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

 

FAQ

लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

Ladli Laxmi Yojana Certificate ऑनलाइन लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गई है।

 

लाडली लक्ष्मी योजना को किस राज्य में संचालित किया जा रहा है?

लाडली लक्ष्मी योजना को मध्य प्रदेश राज्य में वर्ष 2007 से संचालित किया जा रहा है।

 

Ladli Laxmi Yojana के तहत बेटियों को कितना पैसा मिलता है?

Ladli Laxmi Yojana  के तहत बेटियों को 1 लाख 43 हजार रुपए की राशि अलग-अलग चरणों में दी जाती है।

Leave a Comment

MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी मध्य प्रदेश सरकार, पूरी जानकारी देखें राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें बिहार सामूहिक नलकूप योजना : खेत में सामूहिक नलकूप लगवाने पर भारी सब्सिडी देगी बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन Post Office RD Scheme 2024: गजब की है यह स्कीम, हर महीने निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024: Gay Gotha Yojana Form, लाभ एवं पात्रता