Vidya Sambal Yojana Rajasthan 2023 : बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती जानें ऑनलाइन आवेदन, मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया

स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में कई बार स्टाफ की कमी होने के कारण पाठ्यक्रम समय से पूरा नहीं हो पाता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान  का शुभारंभ वित्तीय वर्ष2021-22 में किया गया है।

इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज और सरकारी शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। जिससे कि फैकल्टी की कमी को पूरा किया जा सके एवं समय पर पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सके।

इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। साथ ही शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों को खोलना है।

राजस्थान में इस समय 64781 स्कूलों में लगभग 93147 शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं।

राजस्थान विद्या संबल योजना 2023 के माध्यम से अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन करने के बाद सूची तैयार की जाएगी।

वरीयता सूची शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाएगी जिसके आधार पर नियुक्ति की जाएगी