उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना

आर्थिक तंगी के कारण कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करा पाते। 

इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक वर्ग के नागरिकों को बीमारी का इलाज कराने हेतु इस योजना को शुरू किया है। जिसमें सरकार की ओर से गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

ये सहायता उन लोगों को दी जाएगी जो अपना इलाज कराने में असक्षम होते हैं। सरकार ने इस योजना का नाम रखा है गंभीर बीमारी योजना। 

इस योजना को सरकार ने इस उद्देश्य के साथ शुरू किया है ताकि जो लोग गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उनका सही तरीके से इलाज हो सके। उनमें भी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनका इलाज सरकार के खर्च से किया जाएगा। 

इस योजना का लाभ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हुए निर्माण श्रमिक तथा उनके परिवार वालो को प्रदान किया जाएगा।  

इस योजना के माध्यम से निर्माण श्रमिको की पत्नी, उस पर आश्रित अविवाहित बेटी तथा उसके 21 वर्ष से कम आयु के बेटे को इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

इसके अतिरिक्त इस योजना के पात्र व्यक्ति द्वारा यदि किसी सरकारी अथवा निजी अस्पताल से अपना इलाज करवाया जाता है, तो इस स्थिति में उनके इलाज का पूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 

राज्य के वह सभी अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, उन सभी अस्पतालों से इलाज कराने वाले श्रमिको का निशुल्क इलाज इस योजना के तहत कराया जाएगा।

इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरी जानकारी लें।