राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023

राजस्थान सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजना चला रही है और समय-समय पर नई योजनाओं को लांच भी कर रही है, परंतु ऐसी योजनाओं के बारे में राजस्थान में रहने वाली महिलाओं को जानकारी नहीं मिल पाती है। इसकी सबसे प्रमुख वजह है कि, उनके पास कोई ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं है, जिसके माध्यम से वह गवर्नमेंट की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके।  

इसलिए सरकार ने अब यह निर्णय लिया हुआ है कि, सरकार महिलाओं को फ्री में मोबाइल देगी और इसके लिए सरकार ने राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की शुरुआत की हुई है।

राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 1200 करोड रुपए का बजट तय किया गया है।

इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा राजस्थान की तकरीबन 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को फ्री में मोबाइल की सुविधा मिलेगी।

योजना के लिए जो महिलाएं पात्र होंगी, उन्हें या तो मोबाइल दिया जाएगा या फिर मोबाइल खरीदने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में सबसेसे पहले आपको अपनी पात्रता को चेक करना होगा। इसके लिए आपको गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।

इसके लिए आपको पहले योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद सरकार द्वारा विभिन्न जगहों पर लगाये जा रहे शिविर में जाकर आप मोबाइल फोन ले सकती हैं। वहीं पर आपको सरकार डीबीटी के माध्यम से पैसे भी दे देगी।