Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana MP

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा राज्य के किसानों की भलाई के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को शुरू किया गया है। 

इस योजना की वजह से अब किसान भाइयों को अपनी फसलों की सिंचाई करने के लिए बरसात की राह नहीं देखनी पड़ेगी।

इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के किसानों को और किसानों के ग्रुप को 3 हॉर्स पावर या इससे अधिक की कैपेसिटी वाला एक परमानेंट कृषि पंप कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। 

पहले साल में सरकार के द्वारा 10000 पंप का वितरण किया जाएगा। 

योजना के अंतर्गत वितरण कंपनी अधिक से अधिक 200 मीटर दूरी तक 11 किलोवाट लाइन का विस्तार करेगी और ट्रांसफार्मर को भी स्थापित करेगी तथा केबल के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी का विस्तार किया जाएगा। 

इस योजना के तहत सभी सामग्री सहित विस्तार कार्य एवं इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। 

किसानों को अपने खेत पर ट्रांसफर लगवाने पर राज्य शासन 50% का अनुदान देगी और बाकी शेष 50% राशि  कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन की जाएगी। 

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा।