Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana

देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही साथ राज्य सरकार भी अपने राज्य के छात्र और छात्राओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को समय-समय पर लांच करती रहती है। 

इसी क्रम में बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक शानदार निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अंतर्गत बिहार सरकार बिहार राज्य के होनहार विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर रही है जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना रखा गया है। 

इस योजना के अंतर्गत बिहार के छात्र-छात्राओं को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपने आगे की पढ़ाई भी जारी रख सके। 

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के कार्यान्वयन के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही सभी विभागों को अलग-अलग कार्य दिए गए हैं। 

वह विभाग  जिसने संस्थान से पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान किया है उस विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह पात्रता रखने वाले आवेदक से आवेदन लेकर जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत करें। 

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के खाते में पैसे पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला स्तरीय समिति को सौंपी गई है। 

योजना में आवेदन करने के लिए ऐसे ही विद्यार्थी पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना इनकम ₹150000 तक है या फिर इससे कम है। 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि “बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है” और “मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें।” नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डिटेल में जाने सब कुछ