Lakhpati Didi Yojana

भारत देश के अलग-अलग राज्यों के द्वारा महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है, जिसका जिक्र हाल ही में 15 अगस्त के मौके पर पीएम मोदी के द्वारा किया गया है। 

हम बात कर रहे हैं लखपति दीदी योजना के बारे में। बताना चाहते हैं कि इसका जिक्र भले ही पीएम मोदी ने किया हुआ है, परंतु देश के कई राज्यों में यह योजना पहले से ही चल रही है। 

अब भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा लखपति दीदी योजना के अंतर्गत तकरीबन 3 करोड़ महिलाओं को योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देने का टारगेट भी रखा गया है। 

इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा आवेदन करने वाली महिलाओं को प्लंबिंग की, एलईडी बल्ब बनाने की और ड्रोन को चलाने की तथा उसकी रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

पीएम मोदी ने कहा था कि, जब आप किसी भी गांव में जाते हैं, तो वहां पर आपको बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी और दवाई वाली दीदी मिल जाती है। 

इसी प्रकार से निकट भविष्य में गांव में आपको लखपति दीदी भी प्राप्त हो जाएंगी, जो कि लाखों रुपए की संपत्ति की मालकिन होंगी‌। 

दरअसल योजना के माध्यम से सरकार चाहती है कि महिलाएं छोटा-मोटा उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित हो, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और व्यापार में महिलाओं की भागीदारी में इजाफा हो। इससे महिलायें आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगी। 

अगर आप लखपति दीदी योजना के बारे में जानना चाहते हैं या फिर इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए सहायक साबित होगा, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि लखपति दीदी योजना क्या है और लखपति दीदी योजना में आवेदन कैसे करे।